काशीपुर: दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में दस के खिलाफ केस

कशीपुर, अमृत विचार। दहेज प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामलों में पति समेत ससुराल पक्ष के दस लोगों के विरुद्ध कुंडा और आईटीआई थानों में केस दर्ज कराया गया है।
केस नंबर एक
महुआखेड़ागंज के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी सोबिया परवीन ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 फरवरी 2023 को मौ. शादाब निवासी नई बस्ती रामपुर के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के दो माह बाद उसके पति मो. शादाब, सास रुखसाना, ससुर दिलशाद हुसैन, ननद नूरी, देवर मौ. मोनिश ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। ससुरालियों ने 5 लाख रुपये और बुलेट मोटर साइकिल की मांग को लेकर उसे घर से निकाल दिया। तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
केस नंबर दो
ग्राम सरबरखेड़ा निवासी हुमा अंसारी ने कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह 7 अप्रैल 2018 को सब्जी मंडी चौराहा, थाना भोजपुर, मुरादाबाद निवासी अफजल अहमद उर्फ बब्लू के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे दनियाल (3 वर्ष) व लिजा (उम्र 2) वर्ष हैं। आरोप है कि शादी के बाद उसके पति अफजल अहमद, ससुर इकबाल हुसैन, सास नईम जहाँ व देवर इकराम दहेज की मांग को लेकर उससे मारपीट करने लगे। इन लोगों ने 7 अगस्त 2023 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।