अयोध्या: गोद लिए परिवारों को समाजसेवी ने पहुंचाई मदद, कहा- नेताओं को जनता के दुख-दर्द से नहीं है वास्ता
On

कुमारगंज, अयोध्या। जिले के गोद लिए परिवारों व कलुआमऊ में एक बेसहारा हुए परिवार को समाजसेवी राजन पांडेय ने मदद पहुंचाई है। उन्होंने सभी परिवारों को राशन, गर्म कपड़ों के अलावा आर्थिक सहयोग भी दिया है। राजन पांडेय ने कहा कि नेताओं को सिर्फ अपने वोट से मतलब है। जनता के दुख दर्द से कोई वास्ता नहीं है।
कुछ नेता चुनाव आने वाले जातिवाद का हवाला देकर अपनापन दिखाते हैं, लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाता है तो जनता को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा का जो बीड़ा उन्होंने उठाया है, उसे हर प्रकार से पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय, बब्बू पांडेय, दीपक यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों ने किया भाजपा प्रदेश मुख्यालय का घेराव