मुरादाबाद  : साहब! प्रतियोगिता से पहले शौचालय तो साफ करा लो 

मुरादाबाद  : साहब! प्रतियोगिता से पहले शौचालय तो साफ करा लो 

सोनकपुर स्टेडियम में बने शौचालय में पसरी गंदगी.......सोनकपुर स्टेडियम में बने शौचालय का टूटा दरवाजा। 

मुरादाबाद, अमृत विचार। राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग की मेजबानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर को मिली है। सोमवार से तीन दिवसीय प्रतियोगिता होगी। लेकिन, हालात यह है कि स्टेडियम का शौचालय गंदा है। इससे खिलाड़ियों को असुविधा हो सकती है। जिससे स्टेडियम व जिले की साख को धब्बा लग सकता है।  

सोनकपुर स्टेडियम में कुछ माह पहले बालिका वर्ग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इस दौरान बाहर से आए खिलाड़ियों ने स्टेडियम की सुविधाओं की तारीफ की थी। खाने से लेकर रहने तक की बेहतर सुविधा थी। इस बार प्रतियोगिता में 18 मंडलों की टीमें शामिल होंगी। उनके रहने के इंतजाम स्टेडियम की ओर से नई बनी डॉरमेट्री और नेहरू युवा केंद्र में किए गए हैं। लेकिन, नई बनी डॉरमेट्री के वाशरूम की हालत खराब है। इसमें चारों ओर गंदगी और बदबू है। इसका प्रयोग करने की तो छोड़िए, पास से गुजरना दूभर है। 

अमृत विचार की टीम ने रविवार को जब इसकी पड़ताल की तो इसके गेट और पानी की टोटियां टूटी मिलीं। ऐसे में स्टेडियम के इंतजामों पर सवाल उठने लाजमी हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों के रहने व खाने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। शौचालय साफ करने के लिए कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: किस तरह घर को बनाते हैं बनाने वाले... क्या समझेंगे