बरेली: आंधी-बारिश ने बदली गर्मी की चाल, अब 17 अप्रैल को फिर बरसात के आसार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: जिले का मौसम एक बार फिर बदलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। शुक्रवार रात तेज आंधी के बाद बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। दो दिन और बारिश का अनुमान है, इसके बाद तीन दिन मौसम साफ रहेगा और फिर 17 अप्रैल को बारिश होगी।

शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी सुबह 69 प्रतिशत और शाम को 42 प्रतिशत दर्ज हुई।

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को भी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान औसत अधिकतम तापमान दो डिग्री की गिरावट के साथ 32 और न्यूनतम तापमान दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 22 डिग्री रिकॉर्ड हो सकता है। सोमवार, मंगलवार, बुधवार को मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और 17 अप्रैल को बारिश होगी। 

ये भी पढ़ें- बरेली: करोड़ों के बजट के बाद भी जलनिकासी बेहाल, गर्मी में बदबू और बीमारियों का कहर

संबंधित समाचार