हल्द्वानी: बाजार में अतिक्रमण हटाने पर सड़क जाम, हंगामा व झड़प

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम व प्रशासन की टीम बाजार से अतिक्रमण हटाने पहुंची तो जोरदार हंगामा हो गया। गुस्साए व्यापारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया और कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। व्यापारियों की सिटी मजिस्ट्रेट से तीखी बहस भी हुई। बाद में मेयर के मौके पर पहुंचने पर टीम कार्रवाई रोक कर बैरंग ही लौट गई।
रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने निकली। टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कालू सिद्ध मंदिर के सामने साहूकार लाइन से की। टीम ने सड़क, फुटपाथ पर अवैध ढंग से लगीं फड़, खोमचों, ठेलों से सामान जब्त करना शुरू कर दिया।
टीम ने जैसे ही एक दुकान का बोर्ड, कोट पैंट, दो स्टैचू उठाकर जब्ती वाहन में फेंके वैसे ही हंगामा शुरू हो गया। दुकान के मालिक व कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका विरोध देखते ही आसपास के व्यापारी, फड़-खोखा व्यवसाई भी इकट्ठा हो गए और जब्ती वाहन के सामने खड़े होकर सड़क पर जाम लगा दिया।
व्यापारियों ने दिवाली के पर्व पर प्रशासन की ऐसी कार्रवाई को व्यापारी विरोधी बताते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। बाद में व्यापारी जब्त सामान छोड़ने की मांग पर अड़ गए, इसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और व्यापारियों की तीखी झड़प भी हुई। नगर निगम की टीम से धक्कामुक्की तक नौबत पहुंच गई।
बाद में सिटी मजिस्ट्रेट और कोतवाल हरेंद्र चौधरी के सामने ही कुछ व्यापारी जब्त सामान उठा कर ले गए। वहीं, दुकानदार ने भी जब्त किए गए कोट पैंट और स्टैचू को वाहन से उतरवा लिया। इस बीच किसी व्यापारी ने फोन कर मेयर को मौके पर बुलाया। मेयर जोगेंद्र रौतेला मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने व्यापारियों का सामान भी वापस करने के लिए कहा लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने नियमानुसार चालान जमा करने के बाद ही सामान देने की बात की। फिलहाल मेयर के हस्तक्षेप के बाद टीम कार्रवाई बीच में ही रोक कर लौट गई।
व्यापारियों, नगर निगम व प्रशासन की एक बैठक कराई जाएगी। इस बैठक में समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। फड़, ठेले वाले भी सूक्ष्म व्यापारी है लेकिन अतिक्रमण नहीं होने देना भी हमारी जिम्मेदारी है।
- मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला
दिवाली पर बाजारों में भीड़ उमड़ती है लेकिन सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। खुद ही व्यापारियों ने इसकी शिकायत की थी और अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था तब टीम गई थी। यदि ऐसे ही अतिक्रमण रहा तो जनता को भी परेशानी होगी और त्योहारी सीजन में गैरवांछित घटनाओं की भी आशंका है।
- ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी