रुद्रपुर: कारोबार बढ़ता देख दुश्मन बने भाई, फिर कर दिया प्राणघातक हमला

रुद्रपुर: कारोबार बढ़ता देख दुश्मन बने भाई, फिर कर दिया प्राणघातक हमला

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति के भाइयों पर कारोबार बढ़ने से दुश्मनी रखने का आरोप लगाते हुए पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप था कि देवरों ने मिलकर पति पर जानलेवा हमला किया और उसके बाद सोने की चैन भी लूट कर ले गए। हमले में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप की रहने वाली खुशबू सिंह ने बताया कि उसका पति विनय सिंह चंदेल पिछले दस सालों से मोबाइल रिपेयरिंग और ग्राहक सेवा केंद्र का कारोबार कर रहे है और किराए के मकान में रहकर परिवार का भरण पोषण कर रहे है। आरोप था कि उसके पति के साथ दोनों देवर भी पति के साथ कार्य कर सहयोग करते थे। बाद में दोनों भाईयों ने अपना अपना कारोबार अलग अलग कर लि या। बावजूद इसके पति का कारोबार अच्छा चलने लगा।

दोनों ही देवर पति से रंजिश रखने लगे और कई बार धमकी भी दी। आरोप था कि चार नवंबर की रात साढ़े नौ बजे के करीब पति बैंक का 60 हजार रुपये लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे और जैसे ही वार्ड तीन स्थित भाईयों के दुकान के सामने से गुजरे।

वैसे ही साजिशन दोनों देवरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की राड से हमला कर लहूलुहान कर दिया और तीन जगह से सिर फटने के बाद भी हमलावर पति के गले में पड़ी डेढ़ तोले सोने की चैन में लूट कर ले गए। जब हमले की खबर मिलकर घटनास्थल पहुंची। तो वहां भी पति के भाईयों ने अपनी मां के साथ मिलकर उसके साथ भी हाथापाई की और कान व गले से जबरन खींचकर मंगलसूत्र व सोने की झुमकी छीन ली। जिसके बाद पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।