बरेली: डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार से हुईं 30 से अधिक मौतें, ऑडिट कागजों तक सीमित
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। पिछले करीब तीन महीने से जिले में बुखार का प्रकोप है। कई मरीजों की बुखार से मौत हो चुकी है, इनमें कई में डेंगू के लक्षण भी मिले थे लेकिन अभी तक विभागीय रिकार्ड में डेंगू से मृत मरीजों की संख्या शून्य ही है।
पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने 30 से अधिक डेंगू संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद डेथ ऑडिट करने की बात कही थी लेकिन इन मरीजों की डेथ ऑडिट में क्या सामने आया। इसकी जानकारी किसी अधिकारी के पास नहीं है। जिले में डेंगू संदिग्ध मरीजों की डेथ ऑडिट करने की जिम्मेदारी आईडीएसपी की है लेकिन यहां का स्टाफ अवैध संचालित लैब के संचालकों से सेटिंग का खेल करने में व्यस्त है। ऐसे में मरीजों का डेथ ऑडिट प्रभावित हो रहा है।
आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक दिन में कम मरीजों की संख्या होने से अफसरों ने राहत की सांस ली है। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 817 हो गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन अधिकारी ने मारा छापा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा