बरेली: अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन अधिकारी ने मारा छापा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा

बरेली: अवैध खनन की सूचना पर  जिला खनन अधिकारी ने मारा छापा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। क्षेत्र में हो रहे लगातार अवैध खनन की सूचना और अमृत विचार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला खनन अधिकारी ने अपनी टीम के साथ जौहरपुर गांव में छापा मारा, जिसमें अवैध खनन कर रही मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया और खनन एक्ट में कार्रवाई कर पुलिस को सौंप दिया।

बता दें, थाना क्षेत्र के करीब दर्जन भर गांव में मिट्टी का अवैध खनन जोरों से हो रहा है। अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्रालियों की वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। क्षेत्रवासी लगातार उच्च अधिकारियों से खनन की शिकायतें कर रहे हैं।

जिसके चलते जिला खनन अधिकारी लालता प्रसाद शुक्रवार सुबह अपनी टीम के साथ जौहरपुर के पीछे फुलवार वाली बगिया के निकट पहुंचे तो उन्हें मिट्टी से भारी दो ट्रैक्टर ट्रालियां मौके पर मिल गईं। जिसे उनकी टीम ने पकड़ लिया और खनन एक्ट में कार्रवाई कर पुलिस को सौंप दिया। कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: चोरों के हौसले बुलंद, सब्जी लेने गए शख्स की बाइक चोरी