बरेली: चोरों के हौसले बुलंद, सब्जी लेने गए शख्स की बाइक चोरी
By Vikas Babu
On
DEMO IMAGE
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। बाजार में सब्जी लेने गए मां बेटे की बाइक को चोरों ने चोरी कर फरार हो गए। जबकि जिस जगह पर बाइक खड़ी थी, पास में ही चीता पुलिस ड्यूटी पर थी।
बता दें, इज्जत नगर थाना क्षेत्र की मठ कमल नयनपुर निवासी धर्मवती पत्नी पीतमलाल अपने बेटे शनि के साथ बाइक से सीबीगंज स्थित बड़ी बाजार में सब्जी खरीदने आई थी। उन्होंने बाजार के बाहर मंदिर मार्केट के सामने अपनी होंडा शाइन बाइक खड़ी कर दी और अंदर बाजार में सब्जी खरीदने चली गई, जब वह वापस आई तो बाइक उनकी गायब थी। घटना की तहरीर थाने में दे दी है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नही की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: डूबी रकम मिलने की आस अधूरी, कभी लगी थीं कतारें...अब वेबसाइट के जरिए भी कर सकेंगे शिकायत