अल्मोड़ा: विधायक ने समर्थकों के साथ लोनिवि दफ्तर का किया घेराव 

अल्मोड़ा: विधायक ने समर्थकों के साथ लोनिवि दफ्तर का किया घेराव 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला मुख्यालय की बदहाल सड़कों की मरम्मत ना किए जाने पर अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी का पारा चढ़ गया। विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का समर्थकों के साथ घेराव किया और छह नवंबर से मरम्मत का कार्य शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्य शुरू ना होने पर उन्होंने विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ लोक निर्माण विभाग के माल रोड स्थित कार्यालय में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और उनका घेराव भी किया। इस दौरान विधायक तिवारी ने कहा कि जिला मुख्यालय की अनेक सड़कें लंबे समय से खस्ता हालत में हैं।

सुरक्षा दीवारों के निर्माण के साथ ही रानीधारा मार्ग पर इंटर लॉकिंग टाईल्स लगाने, चौंसली- जूड़कफून मोटर मार्ग का निर्माण समेत अनेक कार्य काफी समय से लंबित पड़े हुए हैं। लेकिन विभाग उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। विधायक ने कहा कि जिला मुख्यालय की सड़कें पिछले तीन साल से खस्ता हालत में पहुंच गई हैं। लेकिन अधिकारियों से कई बार की वार्ता और निर्देश देने के बाद भी कोई कार्य नहीं किया गया।

उन्हाेंने धामी सरकार पर कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा करने और उनके साथ पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। विधायक ने विभाग के अधिकारियों को छह नवंबर से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई ना होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया है। 

घेराव और प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, विनोद वैष्णव, आनंद बगडवाल, हेम जोशी, गीता मेहरा, तारू तिवारी, देवेंद्र बिष्ट, विक्रम बिष्ट, अमन अंसारी, पूरन रौतेला, सुनील कर्नाटक,  दानिश खान , नवाज खान, बलवंत सिंह,  मनोज वर्मा, शहाबुद्दीन, जगदीश देवडी़, राहुल अधिकारी, बालम सिंह, आबिद अली, विशाल अधिकारी, आशुतोष कनवाल, भुवन अधिकारी, कार्तिक साह, बिन्दु रौतेला समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद