शाहजहांपुर: नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, पंचायत सफाई कर्मी की हुई मौत
शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिले में डेंगू और बुखार को प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इस कदर मरीज उमड़ रहे हैं कि ओपीडी में डॉक्टर से परामर्श लेना तक मुश्किल हो रहा है। वहीं सिंधौली ब्लाक के भायपुर में तैनात 36 वर्षीय पंचायत सफाई कर्मी सुधीर सागर की शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में डेंगू बुखार से मौत हो गई, जबकि राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों से सभी बेड फुल हैं।
शहर के मोहल्ला महमन्द हद्दफ के मूल निवासी और वर्तमान में अपने परिवार के साथ चिनौर में रह रहे थे। मेडिकल जांच में डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। सिंधौली ब्लाक की ग्राम पंचायत भायपुर में तैनात 36 वर्षीय पंचायत सफाई कर्मी सुधीर सागर की हालत बिगड़ने के बाद शहर के निजी अस्पताल में मौत हो गई।
परिवार में बुजुर्ग मां, पत्नी व दो बेटे हैं। सुधीर सागर की मौत पर पुवायां विधायक चेतराम, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, अजय प्रताप सिंह यादव, डीपीआरओ घनश्याम सिंह सागर आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
मरीजों की संख्या में इजाफा, नहीं मिल रहे बेड: डॉक्टरों के मुताबिक, शाहजहांपुर के अलावा पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी, हरदोई, पीलीभीत आदि जिलों के मरीज भी यहां आते हैं। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आने के चलते अस्पताल में बेड को लेकर मारा-मारी मची रहती है। 330 बेड के अस्पताल में 443 बेड होने के बाद भी मरीजों को भटकना पड़ रहा है।
हालत यह है कि ट्रामा सेंटर में आए दिन स्ट्रेचर पर इलाज करना पड़ रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं है। स्टाफ न होने की वजह से मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड बढ़ाना मुमकिन नहीं। इसके अतिरिक्त अस्पताल में बेड डालने के लिए जगह भी नहीं बची है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष को हुआ डेंगू: भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता को डेंगू हो गया है। महानगर अध्यक्ष के पति आशीष गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बुखार आ रहा है। इस पर शहर से परामर्श किया तो उन्होंने पैथोलॉजी जांच कराई और दवाएं दीं। गुरुवार को उनकी जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: डीआरएम ने 125 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से किया ट्रायल