शाहजहांपुर: डीआरएम ने 125 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से किया ट्रायल
वंदे भारत के समान गति वाली ट्रेनें चलने की उम्मीद, डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
शाहजहांपुर, अमृत विचार: दिल्ली से लखनऊ तक वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन करने पर रेल प्रशासन विचार कर रहा है। मुरादाबाद के डीआरएम राजकुमार सिंह ने स्पेशल ट्रेन से मुरादाबाद से लखनऊ तक डाउन व अप लाइन का 125 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रायल किया है।
इस दौरान लखनऊ से लौटते समय डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए। आधा घंटे रुकने के बाद डीआरएम मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। रेल प्रशासन की ओर से वंदे भारत जैसे हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए ब्लाक को लेकर डाउन और अप लाइन की रेल लाइनों को जगह-जगह मरम्मत कार्य चल रहा है।
क्यों की हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन पर विचार कर रही है। एक सप्ताह पूर्व जीएम ने दिल्ली से लखनऊ तक विंडो निरीक्षण किया था। हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए रेल पटरियों पर काफी तेजी से कार्य चल रहा है। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह गुरुवार की सुबह नौ बजे मुरादाबाद से लखनऊ के लिए छह कोच की स्पेशल ट्रेन से चले। उन्होंने 125 किलोमीटर की प्रति घंटा की स्पीड से ट्रायल किया।
डीआरएम की स्पेशल ट्रेन रेलवे स्टेशन पर दिन में 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंची। डीआरएम स्पेशल दो मिनट रुकने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गई। लखनऊ से डीआरएम दिन में साढ़े चार बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने कोच से उतकर अमृत योजना के तहत प्लेटफार्म दो और तीन पर चल रहे कार्य को देखा। इसके बाद प्लेटफार्म पर निर्माणाधीन जीआरपी व आरपीएफ थाने को भी देखा।
मालगोदाम रोड पर द्वितीय श्रेणी प्रवेश द्वार की ओर बन रहे फुटओवर ब्रिज व स्लेप वाले पुल को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्य का बराबर निरीक्षण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सहायता केंद्र से जनरल कोच के बारे में पहले से एनाउंस किया जाए, जिससे यात्रियों को दिक्कत न हो और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
यात्रियों को बेहतर सुविधा दिया जाए। डीआरएम स्पेशल ट्रेन से पांच बजकर 25 मिनट पर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। निरीक्षण के समय मंडल के अधिकारियों के अलावा एसएस पीएस तोमर, पीडब्ल्यूआई हरगोविंद, सीएमआई एसके ठाकुर, स्वास्थ्य निरीक्षक त्रिलोक चंद, सीपीएस शिवम सक्सेना आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नहीं बनी बात, प्रोसेसिंग प्लांट पर कर्मचारियों का कब्जा, किया प्रदर्शन