लखनऊ: SGPGI में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को एम्स की तर्ज पर वेतन देने का मुद्दा गरमाया
कर्मचारी महासंघ ने निदेशक को पत्र लिखकर कही यह बात

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित एसजीपीजीआई में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन समय से मिले, इसके लिए कर्मचारी महासंघ ने एसजीपीजीआई के निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में एसजीपीजीआई के आउटसोर्सिंग कर्मियों को नई दिल्ली स्थित एम्स की तरह नियत समय पर वेतन दिलाने की अपील की है।
दरअसल, नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आउटसोर्स कर्मियों को महीने की सात तारीख को वेतन मिल जाता है। इसी के आधार पर एसजीपीजीआई में कर्मियों को वेतन देने का मुद्दा कर्मचारी महासंघ ने उठाया है।
कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष सावित्री सिंह ने बताया है कि इसके अलावा आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मियों को दीपावली का बोनस धरतरेस पर मिले, इसके लिए भी कर्मचारी महासंघ की तरफ से पत्र लिखा गया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इसके अलावा भी हमलोगों की एक प्रमुख मांग संस्थान के निदेशक से यह भी है कि जिस तरह से एम्स में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन मिलता है। उसी तरह यहां के आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन मिले। जिससे उनके अल्प वेतन की समस्या का समाधान हो सके।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी का देवा मेला: 'अजब मशीन की गजब कहानी' ने दर्शकों को किया लोटपोट, नाटक से दिया यह मजेदार संदेश...