प्रयागराज: इविवि में तूल पकड़ रहा छात्र की पिटाई का मामला, सड़क पर उतरे स्टूडेंट, उठाई यह मांग

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र की पिटाई का मामला शांत होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इविवि में लाठीचार्ज करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भड़के छात्रों ने गुरुवार को बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि आरोपी चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही मुकदमा दर्ज कर निलंबित किया जाए।
बता दें कि इविवि में छात्र की पिटाई का मामला अब बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को छात्रों ने आंदोलन शुरु कर दिया। काफी संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर बवाल काटा। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में बीएचयू की छात्रनेता और स्कॉलर आकांक्षा आजाद भी पहुंचीं। साथ ही कई अन्य छात्र संगठनों का भी समर्थन रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए यूनियन भवन पर पहुंच गये।
उनके पहुंचते ही भीड़ देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया और अंदर नहीं घुसने दिया। इसके बाद छात्रों ने यूनियन भवन के बाहर सड़क पर ही धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। कुलपति और चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। छात्रों का कहना है कि जब तक प्रॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तक आंदोलन जारी रहेगा।
23 नवंबर को इस संबंध में महापंचायत भी बुलाई गई है। विवि पर छात्रों के आंदोलन को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अदील हमजा, प्रसेनजीत, सत्यम कुशवाहा, विनोद तिवारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: फसल सुधार के लिए ऊतक संवर्धन है सबसे कुशल तकनीक: कुलपति