सीएम योगी के आगमन से पूर्व पशुपालन विभाग को छुट्टा गोवंशों की आई सुध, पकड़कर भेजा गौशाला 

सीएम योगी के आगमन से पूर्व पशुपालन विभाग को छुट्टा गोवंशों की आई सुध, पकड़कर भेजा गौशाला 

हरदोई। सरकार जिले में गो संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये भेज रही है, लेकिन यह सिर्फ कागजों पर ही खर्च हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोवंशों से परेशान ग्रामीण जगह-जगह सरकारी भवनों में छुट्टा गोवंशों को बंद कर अपना विरोध जता रहे हैं।

छुट्टा गोवंशों की वजह से गांवों में खेती करना मुश्किल हो गया है, जबकि गोवंश संरक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में है। मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व पशुपालन विभाग को आवारा गोवंशों की सुध आई। आनन फानन निदेशक डा. अरुण कुमार जादौन जिले में आए और उन्होंने कई जगह गोशाओं का निरीक्षण किया।

सीएम योगी के आने से एक दिन पहले सड़कों पर बेखौफ घूम रहे तमाम आवारा जानवरों को भी शहरी क्षेत्रों से पकड़ कर गौशालाओं में भेजा गया। मुख्यमंत्री योगी के जिले में आने से पहले पशुपालन विभाग ने इसको चाकचौबंद करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें; प्रतापगढ़: कोर्ट ने तीन हत्यारों को आजीवन कारावास व एक लाख पांच हजार रुपए के अर्थदंड की सुनाई सजा