जिंदल स्टील एंड पावर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 1,390 करोड़ रुपये 

जिंदल स्टील एंड पावर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 1,390 करोड़ रुपये 

नई दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) ने मंगलवार को कहा कि कम खर्चों के कारण सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 1,390.10 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि एक साल पहले की अवधि में उसे 219.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 13,521.88 करोड़ रुपये से घटकर 12,282.04 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी का खर्च पिछले साल की दूसरी तिमाही के 12,569.10 करोड़ रुपये से घटकर 10,897.52 करोड़ रुपये रहा।

जेएसपी ने एक अलग बयान में कहा कि उसने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18.2 लाख टन था। हालांकि बिक्री 20.1 लाख टन पर स्थिर रही। जेएसपी के प्रबंध निदेशक विमलेंद्र झा ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मांग मजबूत रहेगी क्योंकि भारत एक अलग स्थिति की ओर बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें - स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर दी श्रद्धांजलि

ताजा समाचार