रुद्रपुर: पिता का दोस्त बताकर बेटी से ऑनलाइन 75 हजार रुपये की ठगी

रुद्रपुर: पिता का दोस्त बताकर बेटी से ऑनलाइन 75 हजार रुपये की ठगी

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिता का दोस्त बताकर बेटी से 75 हजार रुपये ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने साइबर सेल पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं तहरीर के आधार पर साइबर सेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

साइबर सेल पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ट्रांजिट कैंप निवासी गिरीश कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को घर से बाहर गये थे। घर में उनका मोबाइल फोन छूट गया था। इस बीच उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल उनकी पुत्री ने रिसीव की। इस दौरान कॉलर ने उनकी पुत्री को झांसे में लेते हुए कहा कि वह उसके पिता के दोस्त बोल रहे हैं। कॉलर ने 75 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करने को कहा है।

पीड़ित गिरीश के मुताबिक कॉलर की बात को सुनकर उनकी पुत्री ने विश्वास कर लिया। साथ ही 75 हजार रुपये ऑनलाइन कॉलर के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस बीच जब वह घर पहुंचे तो पुत्री ने पिता को मामले की जानकारी दी। आनन-फानन में उन्होंने तुरंत उस नंबर पर कॉल किया तो बंद मिला। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल पुलिस को तहरीर सौंपकर मामले की जांच करने और रुपये दिलाने की गुहार लगायी है।