बिजनौर : तंबू लगाकर दवा बेचने वाले अज्ञात युवक की हत्या, पास में मिली खून से सनी ईंट

बिजनौर : तंबू लगाकर दवा बेचने वाले अज्ञात युवक की हत्या, पास में मिली खून से सनी ईंट

बिजनौर, अमृत विचार। नगर में तंबू लगाकर दवा बेचने वाले युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर में गहरा घाव था। पास में ही ईंट पड़ी थी। इससे माना जा रहा है कि उसकी हत्या सिर पर ईंट से वार करके की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

नजीबाबाद रोड पर आदमपुर के निकट लगे एक तंबू में करीब 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। युवक के सीने पर देवानंद गुदा हुआ था। इसके अलावा मौके से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे युवक की शिनाख्त की जा सके। मृतक के सिर में गहरा घाव बना था। पास में ही खून से सनी ईंट पड़ी थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है उसकी हत्या सिर में ईंट से वार करके की गई है। वहीं, तंबू के बाहर लगे पोस्टर पर अनीता आयुर्वेदिक दवाखाना लिखा था।

पुलिस अनुमान लगा रही है कि युवक बंगाली झोलाछाप था। सूचना पाकर सीओ सिटी अनिल कुमार और शहर कोतवाल राजीव चौधरी ने मौके पर जांच-पड़ताल की। इनके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। एसओजी की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। शहर कोतवाल राजीव चौधरी ने बताया कि आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने वाले झोलाछाप के तंबू में शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर: तालाबनुमा गड्ढे में मिला युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी