हल्द्वानी: उफ्फ! ये शहर... जाम से शुरू..जाम पर खत्म...और पुलिस की चालानी चालाकी

हल्द्वानी, अमृत विचार। त्योहारी सीजन और छुट्टी के दिन खरीदारी की योजना बनाकर बैठे लोग सुबह घर से निकले तो जाम में फंस गए। बाजार गए तो वहां भी भारी भीड़। किसी तरह खरीदारी कर सड़कों पर लौटे तो फिर जाम से दो-चार होना पड़ा। रविवार के दिन शहर की सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर जाम ने लोगों को खूब परेशान किया और पुलिस का कहीं पता नहीं था। जहां पुलिस थी वहां जाम और लग रहा था।
अभी कुछ दिन पहले ही नवरात्रि और दशहरा गुजरा है। अब 1 नवंबर बुधवार को करवाचौथ है। ऐसे में खरीदारी करने के लिए लोगों को रविवार का ही दिन मिला, लेकिन ये पूरा दिन लोगों का जाम से जूझते निकल गया। लोग जिस ओर गए जाम ने रोक लिया। बड़ी बात तो यह है कि जहां पुलिस को तैनात किया गया था, वहां हालात ज्यादा खराब थे।
सिंधी चौराहे पर यातायात संभालने के लिए एक महिला सिपाही को लगाया गया था, लेकिन इसी महिला सिपाही के सामने सिंधी चौराह किनारे लोग वाहन खड़े दे रहे थे। यहां से रामपुर रोड की सवारी वाहन चालक की मनमानी से सरगम सिनेमा तक जाम लगा रहा। एसटीएच के सामने यातायात आम दिनों की तरह ही जूझ रहा था।
मुखानी चौराहे पर भी पुलिस की तैनाती थी और यहां भी हालात खराब थे। नैनीताल रोड पर बॉटल नेक की हालत सबसे ज्यादा खराब थी। कालाढूंगी रोड पर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे से लेकर जेल रोड तक एक ओर की सड़क बुरी तरह जाम रही।
बाजार में भीड़ और ट्रैफिक एक साथ
हल्द्वानी : रविवार को बाजार में करवाचौथ की खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ थी, लेकिन पुलिस की व्यवस्था बाजार में भी जीरो थी। बाजार में भारी भीड़ के बीच दो पहिया, तीन पहिया और माल ढोने वाले वाहनों का आना-जाना लगा था। जिससे खरीदारी को भारी परेशानी हुई। अमूमन पुलिस त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा देती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
जीरो जोन में फिर हुआ अतिक्रमण
हल्द्वानी : आईजी रहे डा.निलेश आनंद भरणे ने सिंधी चौराहा, कालाढूंगी तिराहा और बॉटल नेक (सिंधी चौक से ओके होटल तिराहे तक) जीरो जोन घोषित किया था। जिसके बाद से यातायात व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हुआ था, लेकिन अब जीरो जोन में फिर से अतिक्रमण हो गया है। ठेले वाले ठेले लगा रहे हैं, ऑटो और ई-रिक्शा वाले सवारियां भर रहे हैं। इसके चलते जाम और लग रहा है।
जाम में दिखाई चालान की चालाकी
हल्द्वानी : एक ओर तो जाम और दूसरी ओर पुलिस को कोटा पूरा करने की फ्रिक। ऐसे में सड़क पर लगे जाम में यातायात पुलिस के एक दरोगा ने आपदा में अवसर तलाश लिया। जेल रोड तिराहे से अल्मोड़ा अर्बन तक जाम लगा था। ऐसे में अल्मोड़ा अर्बन तिराहे पर यातायात पुलिस का दरोगा एक सिपाही के साथ हाथ में चालान बुक लेकर खड़ा हो गया। फिर जाम में फंसे बिना हेलमेट वाले कहां भागते।