रायबरेली : डीएम के तहसील दिवस की शिकायत में लेखपाल ने झूठी रिपोर्ट लगाकर किया निस्तारण

लालगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। लेखपालों के द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाना तो आम बात थी लेकिन अब जिलाधिकारी के तहसील दिवस को भी लेखपाल गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और निस्तारण करने के दबाव में झूठी रिपोर्ट लगाकर वाह वाही लूट रहे हैं।
मामला अंबारा पश्चिम गांव के लक्ष्मी नारायण तिवारी का है। लक्ष्मी नारायण के निकास का रास्ता गांव के ही तारकनाथ, सुनीता सिंह ,अविरल सिंह और ऋषि सिंह ने बंद कर रखा है, जिसकी शिकायत लक्ष्मी नारायण कई बार कर चुके हैं। दो माह पूर्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवा दिया था लेकिन विपक्षी गणो के द्वारा फिर से रास्ता बंद कर देने के चलते पीड़ित लक्ष्मी नारायण ने अक्टूबर माह में लालगंज में हुये डीएम के तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें हल्का लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने मनमानी पूर्ण तरीके से गलत रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारण कर दिया है।
लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने मामले में रिपोर्ट लगाते हुए लिखा है कि वादी ने बताया है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके चलते लेखपाल ने वादी को न्यायालय से ही परितोष प्राप्त करने की बात कही है जबकि वादी ने ऐसी कोई बात नहीं कही है और किसी भी तरह का मुकदमा भी नहीं चल रहा है। हैरत की बात यह है कि लेखपाल की ही रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित की शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। अब लक्ष्मी नारायण ने फिर से रायबरेली जाकर डीएम से शिकायत करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : ऑनलाइन गेम में पैसे डूबने पर युवक ने की खुदकुशी