IND vs ENGLAND wc 2023 : शहीद पथ पर ट्रैफिक बंद करेगी पुलिस, वाहनों के रुकने पर भी बैन

IND vs ENGLAND wc 2023 : शहीद पथ पर ट्रैफिक बंद करेगी पुलिस, वाहनों के रुकने पर भी बैन

लखनऊ, अमृत विचार। रविवार 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जायेगा। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक को सँभालने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं। मैच में दोनों टीमों के पहुँचने पर शहीद पथ पर ट्रैफिक रोक दिया जायेगा। साथ ही मैच के दौरान किसी भी वाहन को शहीद पथ पर रुकने की इजाजत नहीं दी जाएगी। माना जा रहा है कि मैच देखने के लिए तकरीबन 40 हजार से ज्यादा दर्शकों के भीड़ जुटेगी। 

स्थानीय प्रशासन ने मैच के दौरान रोडवेज की बसों के आवागमन पर भी प्रतिबन्ध लगाया है। केवल सिटी बसों का संचालन बदले हुए रुट से किया जायेगा। स्टेडियम से 500 मीटर पहले ही गाड़ियों को रोका जायेगा। पुलिस की तरफ से गाड़ियों के लिए स्टॉपेज तय किये गए हैं। मैच के दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहेंगे। 

ये भी पढ़ें -UP IAS promotion : 21 आईएएस को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, सचिव के पद पर होगी पदोन्नति