चित्रकूट: करवा चौथ के लिए पैसे मांगने पर पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, मासूम बच्चे हुई अनाथ

चित्रकूट: करवा चौथ के लिए पैसे मांगने पर पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, मासूम बच्चे हुई अनाथ

चित्रकूट, अमृत विचार। गृहकलह ने पति-पत्नी की जान ले ली। करवा चौथ के लिए पैसा मांगने पर दोनों में इतना झगड़ा बढ़ा कि पहले युवक ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी पर लटक गया। दंपति की मौत से उनकी दो साल की बेटी अनाथ हो गई।

मामला कर्वी कोतवाली अंतर्गत कुली तलैया गांव का है। जिला अस्पताल के पास रहने वाले बीरबल निषाद पुत्र मुन्नू की शादी 2018 में मऊ थाना क्षेत्र के कटैया खादर निवासी गयाप्रसाद की पुत्री सविता से हुई थी। सविता की मां चंद्रकली ने बताया कि परिवारवालों ने बताया कि शादी के बाद से ही बीरबल उसकी बेटी को मारने पीटने लगा था और उससे पैसों की मांग करता था। 

कई बार दोनों के बीच कई बार समझौता भी कराया गया था। बताया जाता है कि गुरुवार की रात बीरबल काम से लौटा तो सविता ने उससे करवा चौथ के लिए कुछ रुपये मांगे। इस पर बीरबल ने इनकार कर दिया। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। 

आशंका जताई जा रही है कि इसके बाद बीरबल ने गुस्से में आपा खोकर किसी डोरी से कसकर सविता का गला घोट दिया। बाद में वह भी कमरे में फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। उसकी भतीजी ने सुबह दंपति के शवों को कमरे में देख जानकारी आसपास रहने वाले परिजनों को दी तो हड़कंप मच गया।

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और करवा चौथ के लिए पैसे मांगने पर उसने उसकी हत्या कर खुद भी जान दे दी। 

ये भी पढ़ें -देश की अर्थव्यवस्था में रहा अरविंद भाई का योगदान : पीएम मोदी