प्रतापगढ़: डेंगू बुखार ने ली इकलौते बेटे की जान, परिजन बेहाल

कुण्डा, प्रतापगढ़। डेंगू बुखार के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिजन बेहाल हैं। कुण्डा के नगर पंचायत हीरागंज के पूरे नान्हा शुक्ल का पुरवा निवासी शेष तिवारी के इकलौते पुत्र शिवांश तिवारी उर्फ रिशू (22) की डेंगू से मौत हो गई।
बीते सप्ताह बुखार आने पर निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया जा रहा था। जांच में डेंगू बुखार की पुष्टि होने पर घर वाले लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने जवाब दे दिया।
परिजन मेडिकल कालेज ले गए जहां गुरुवार शाम इलाज के दौरान शिवांश की मौत हो गई। शुक्रवार को परिजनों ने श्रृंग्वेरपुर गंगा घाट प्रयागराज पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से माता - पिता व परिजन रो रो कर बेहाल हैं।
ये भी पढ़ें -महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न से बचाने के लिए बने हैं कानून : एडीजे