आने वाले श्रद्धालुओं को न हो किसी प्रकार की समस्या : वेद प्रकाश गुप्ता
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। दीपोत्सव व रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच शुक्रवार को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सर्किट हाउस में स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दीपोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों से आवश्यक प्रस्ताव मांगा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के यहां आने की संभावना है। श्रद्धालुओं को यहां बेहतर सुविधाएं मिलें, इसका प्रयास किया जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के एडी डॉ. पवन कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. बृज कुमार, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. आरपी वर्मा, सीएमएस श्रीराम अस्पताल डॉ. राकेश शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : सीएम योगी ने 'नई भाजपा के नए शिल्पकार' पुस्तक का किया विमोचन