कन्नौज: पालिका सभागार में सभासद ने पेट्रोल डाल किया आत्मदाह का प्रयास, जानें पूरा मामला

कन्नौज: पालिका सभागार में सभासद ने पेट्रोल डाल किया आत्मदाह का प्रयास, जानें पूरा मामला

छिबरामऊ/कन्नौज, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद के सभागार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सभासद ने ईओ के सामने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। अन्य सभासदों व पालिकाध्यक्ष ने बचाया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी व लिपिकों के खिलाफ सभासदों व सफाईकर्मियों ने मोर्चा खोल दिया और हंगामा करते हुए नारेबाजी की। सभासदों ने ईओ व कर्मचारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया और इस्तीफे की पेशकश की। 

शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सभागार में बोर्ड की बैठक चल रही थी, जिसमें पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे। उसी समय भाजपा सभासद धर्मेंद्र दुबे उर्फ शम्मी ने ईओ सहित लिपिक राजीव दुबे, आशुतोष पांडेय पर भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी के आरोप लगाए। इस पर ईओ से बहस होने लगी। तभी धर्मेंद्र दुबे ने बोतल खोलकर पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेल लिया। वहां मौजूद सभासद हिमांक त्रिपाठी ने बोतल व सुशील पांडेय ने माचिस छीन ली। पालिकाध्यक्ष ने मामले को शांत कराया।

सभासद ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी व लिपिक खुलेआम कमीशनखोरी कर रहे हैं और नागरिकों से धनउगाही भी करते हैं। तभी उपस्थित सफाई कर्मी भी ईओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सभासदों का कहना था कि ईओ खुलेआम 35 प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं और उनकी कोई बात नहीं सुनी जाती है। इसमें पालिकाध्यक्ष भी कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं। इस घटना के बाद मोहल्ला बजरिया से सभासद शिवगोपाल गुप्ता, धर्मेंद्र दुबे, किशनलाल वाल्मीकि व विशुनगढ़ रोड से सभासद प्रदीप चौहान ने ईओ की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर पद से त्यागपत्र दे दिया। 

नाले पर जाल की मांग से शुरू हुआ विवाद
सभासद धर्मेंद्र ने बताया कि उनके मोहल्ले में एक नाला खुला था, जिसमें आए दिन लोग गिरकर चुटहिल हो जाते थे। उन्होंने ईओ से नाले पर जाल लगवाने की मांग की, जिस पर उन्होंने कमीशन मांगा। विधायक अर्चना पांडेय भी उनकी ही वार्ड की निवासी हैं। इस पर उन्होंने कमीशन देने से इन्कार कर दिया। इसी खुन्नस में ईओ ने दो बार उन्हें जान से मारने का प्रयास किया, जिसकी तहरीर पुलिस के पास है। कई बार जान से मारने की धमकी भी दी। 

तीन कर्मचारियों की मौत के जिम्मेदार ईओ!
बनवारी नगर से भाजपा के सभासद किशनलाल वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि ईओ की कार्यशैली से तीन सफाईकर्मियों की मौत हो चुकी है। एसीपी न लगने के कारण सफाईकर्मी रामपाल की मौत हो गई, जबकि उसके घर में नातिन की शादी थी। इसी प्रकार सफाई कर्मी मुकेश ने आत्महत्या कर ली। वहीं, सफाईकर्मी मुन्नालाल के बेटे को आश्रित के रूप में नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्ट ईओ को नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। 
 
कुछ सभासद मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। पालिका में नियमानुसार कार्य कराए जा रहे हैं। कमीशनखोरी का आरोप बेबुनियाद है। सुनियोजित तरीके से यह घटनाक्रम किया गया...,सुनील कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी।
 
दोनों पक्षों से वार्ता कर जल्द ही गतिरोध को समाप्त किया जाएगा। नगर पालिका बोर्ड पारदर्शी तरीके से अपना काम कर रहा है। आज की बैठक में जो घटनाक्रम हुआ, वह निंदनीय है..., मनोज दुबे, पालिकाध्यक्ष।

यह भी पढ़ें:-बहराइच मेडिकल कॉलेज में जनरेटर बंद! अंधेरे में हो रहा महिलाओं का इलाज और प्रसव