लखनऊ : सपा-कांग्रेस के बीच तल्खियां मिटाने के प्रयास जारी, कल आजम खान से मिलने जायेंगे अजय राय  

लखनऊ : सपा-कांग्रेस के बीच तल्खियां मिटाने के प्रयास जारी, कल आजम खान से मिलने जायेंगे अजय राय  

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मध्य प्रदेश के चुनाव में सीटों को लेकर हुए विवाद के बाद बढ़ती दूरियां अब मिटती नजर आ रही हैं। इस मामले में एक ओर जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव नरम पड़ते नजर आए तो वहीं, दूसरी ओर दोनों दलों की तल्खियों को मिटाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हाथ बढ़ाया है। दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मुलाकात करने जा रहे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से तैयारियां भी कर ली गई हैं और सीतापुर जेल प्रशासन को इस सम्बन्ध में पत्र भी भेजा जा चुका है।

बता दें कि गुरुवार सुबह 11:00 बजे लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय से अजय राय और कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता सीतापुर के लिए रवाना होंगे और वहां जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे। वहीं राजनीतिक पंडितों की मानें तो यूपी में कांग्रेस पार्टी प्रदेश के मुसलमानों को साधने में लगी हुई है। कुछ समय पहले ही कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इमरान मसूद की पार्टी में वापसी कराई है। इसके अलावा पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख मुस्लिम चेहरों को भी अपने साथ जोड़ा है और अब सपा नेता आजम खान के जरिए कांग्रेस मुस्लिम वोटरों में अपनी पैठ बढ़ाना चाहती है।

वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव से हुए विवाद के बाद कांग्रेस पार्टी सपा पर दबाव बनाना चाहती है। जिसको लेकर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मुलाकात करके कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समाज में सन्देश देना चाहती है कि वह उनके साथ खड़ी है। गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान के जेल जाने के बाद समाजवादी पार्टी के किसी बड़े नेता ने उनसे मुलाकात नहीं की। ऐसे में आजम खान से अजय राय की मुलाकात को बड़े सियासी डेवलपमेंट के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : PM मोदी से मिले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी, प्रधानमंत्री ने कही ये बड़ी बात

ताजा समाचार

नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण: गलत नापजोख के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर में भैरोघाट में 48 इंच की मुख्य पाइप लाइन फटी, पानी का बहाव देख हड़कंप, क्षेत्र बना ताला, जलकल ने कहा ये...
लखनऊ: जेईई मेंस में 99 पर्सेंटाइल से अधिक नंबर पाने वाले छात्रों की संख्या 50 से ऊपर, श्रेयस ने हासिल की AIR 6
घर में बज रही शहनाई...गीत, गाने अचानक हुए बंद; महोबा में दूल्हा शादी के एक दिन पहले प्रेमिका के साथ हो गया फुर्र
कासगंज: शटडाउन लिया था...फिर भी दौड़ा करंट, लापरवाही से गई लाइनमैन की जान
लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज घूमकर लौट रहे बाप-बेटे को बस ने रौंदा...दोनों की दर्दनाक मौत