कानपुर : कार के वर्कशॉप में लगी आग, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर हुई खाक

कानपुर : कार के वर्कशॉप में लगी आग, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर हुई खाक

कानपुर, अमृत विचार। जिले में मंगलवार को एक कार के शोरूम और वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में करीब आधा दर्जन कारें जलकर खाक हो गई। तीन बजे आग लगने की घटना हुई। जिसके बाद आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ियों को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है।

दरअसल, फजलगंज थानाक्षेत्र में किया (KIA) कार का शोरूम और वर्कशॉप है। मंगलवार को अचानक इसी शोरूम में आग लग गई। वर्कशॉप में तेल के ड्रम और टॉयर रखे हुये थे। जिसकी वजह से आग और तेजी से भड़क गई। तेज धमाके होने लगे, आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठनी लगी। देखते ही देखते कई कारें जलकर खाक हो गई। इसी बीच स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला, लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। 

बताया जा रहा है कि आज समय से पहले शोरूम को बंद किया जा रहा था, लेकिन तभी धुआं उठता देख कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे और आग बुझने की बजाय तेज होती गई।

यह भी पढ़ें : हरदोई : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम और एसपी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया