नानकमत्ता: मिल से 11 लाख चोरी होने के मामले में दो मुंशियों पर रिपोर्ट दर्ज
On

नानकममत्ता, अमृत विचार। राइस मिल के गल्ले से 11 लाख रुपये चोरी होने के मामले में मिल के दो मुंशियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जय प्रकाश अग्रवाल निवासी नानकमत्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनकी राम तराई सिड्स मिल में वपन चौहान निवासी किशनपुर और लोकेश पंचाल तीन साल से मुंशी का काम कर रहे थे।
वे किसानों से लेनदेन का काम करते थे। सोमवार को वे जगदम्बा मंदिर भंडारे का प्रसाद लेने गये थे। वापस मिल पर आकर देखा तो उक्त दोनों मुंशी गायब थे। फोन करने पर दोनों के मोबाइल भी बन्द थे। गल्ले में देखा तो 11 लाख रुपये भी गायब थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।