बिजनौर : युवती से अभद्र बातें करने वाले दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक रात साथ बिताने का बनाया था दबाव

बिजनौर, अमृत विचार। पीड़ित युवती की तहरीर पर दरोगा धर्मेंद्र कुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरोगा पर आरोप है कि तफ्तीश के लिए मसूरी जाने के दौरान उसने युवती से अश्लील बातें कीं और एक रात साथ रहने का दबाव बनाया था।
पीड़ति युवती ने इस मामले में हल्दौर थाने में दरोगा के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पीड़िता ने दरोगा द्वारा फोन पर की गई अभद्र बातों की आडियो रिकार्डिंग वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दरोगा धर्मेंद्र कुमार गौतम को निलंबित कर दिया था और जांच के आदेश दिए। जांच में युवती के आरोपों की पुष्टि होने के बाद दरोगा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढे़ं: बिजनौर : महिला के साथ अभद्र बात करने वाला दरोगा निलंबित, पीड़िता के सामने रखी रात गुजारने की मांग
उल्लेखनीय है कि युवती ने मार्च 22 में शोएब के विरुद्ध तहरीर दी थी कि शोएब उसे देहरादून में मिला था तथा मसूरी के एक होटल में उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर शोएब ने माफी मांगी थी और शादी करने का वादा भी किया था। इसी मामले में दरोगा धर्मेंद्र कुमार मसूरी में जांच करने गए थे, जहां युवती को भी बुलाया गया था।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : जमीन के विवाद में प्रापर्टी डीलर को मारी गोली, जानिए फिर क्या हुआ?