बिजनौर : महिला के साथ अभद्र बात करने वाला दरोगा निलंबित, पीड़िता के सामने रखी रात गुजारने की मांग

बिजनौर,अमृत विचार। हल्दौर थाने की चौकी कस्बा झालू में तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने महिला से अभद्र बातें करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। मामले की जांच आंतरिक संप्रेक्षा प्रकोष्ठ को सौंपी गई है।
झालू निवासी मुस्लिम युवती ने 12 सितंबर 2022 को हल्दौर थाने में शोएब आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच एसआई धर्मेंद्र कुमार गौतम कर रहे थे। पीड़िता के अनुसार 31 मार्च 2022 में आरोपी शोएब से उसकी मुलाकात देहरादून में हुई थी। वह उसे मसूरी लेकर गया था, वहां एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर शोएब ने माफी मांगते हुए शादी करने का वादा किया था। इसकी रिपोर्ट हल्दौर थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले की विवेचना के लिए एसआई धर्मेंद्र कुमार गौतम ने पीड़िता को फोन पर मसूरी चलने को कहा था।
पीड़िता 17 अक्टूबर को अपनी दोस्त के साथ देहरादून के दिलेराम चौक पर पहुंची। वहां से दरोगा अपनी कर से उसे मसूरी ले गए। जिस होटल में पीड़िता और शोएब रुके थे, वहां जानकारी की। इस दौरान दरोगा के साथ एक महिला और एक पुरुष सिपाही भी थे। होटल से रिकॉर्ड लेने के बाद दरोगा ने कहा कि रात को यहीं मेरे साथ रुक जाओ। तुम्हारी फ्रेंड सिपाही के साथ रुक जाएगी। इसके बाद कल दिल्ली चलेंगे।
पीड़िता ने मना कर दिया। इसके बाद सभी लोग देहरादून आ गए। यहां दरोगा ने गाड़ी में बैठकर शराब पी। इसके बाद वह पीड़िता से रात में अपने साथ रुकने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर मुकदमे में धारा हटाने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार रात करीब 10 बजे के बाद दरोगा धर्मेंद्र गौतम ने व्हाटसएप कॉल की और फिर से वही बात कहने लगा। पीड़िता ने अपने चाचा को इशारा करके इस कॉल की रिकॉर्डिंग करा दी। इसके बाद पीड़िता एसपी से मिली और उन्हें रिकार्डिंग सौंप दी। इसके आधार पर एसपी ने उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : ब्रश कारखाने में पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन लाख रुपये का डुप्लीकेट माल बरामद