मुरादाबाद में दशहरे के दिन रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
घर से निकलने से पहले देख लें वैकल्पिक मार्ग, रात 11 बजे के बजाय नो एंट्री रात 2 बजे खुलेगी
By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। दशहरा के दिन मेले के चलते लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। मंगलवार को घर से निकलने से पहले रूट प्लान देखकर ही निकलें। जिससे चक्कर काटने की नौबत न आए। पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि त्योहार में भीड़ अधिक हो जाती है। इसको देखकर दशहरे के दिन रूट डायवर्ट रहेगा।
यह है रूट प्लान
- अपराह्न 2 बजे से दशहरा मेला की समाप्ति तक केवल पैदल आने वाले लोग कपूर कंपनी पुल की ओर से रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर आएंगे। जो वन वे रहेगा और मेला समाप्त होने के बाद रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की ओर से कपूर कंपनी रेलवे पुल की तरफ जा सकेंगे।
- 24 अक्टूबर को रात्रि 11.00 बजे खुलने वाली नो एंट्री 24 व 25 को रात्रि 2 बजे खुलेगी।
- चौधरी चरणसिंह चौक से सभी वाहन रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ से जाएंगे और मंडी समिति में बनाए गए पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा करेंगे।
- जिन वाहनों को रामलीला कमेटी द्वारा पास जारी किए जाएंगे, ऐसे वाहन पुतलीघर तिराहा होते हुए रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर जा सकेंगे।
- किसी भी प्रकार के वाहन मानसरोवर गेट, प्रकाश नगर चौराहा, मझौली चौराहा, बुद्धि विहार से रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ नहीं जाएंगे।
- माल गोदाम के वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- बिजनौर, कांठ की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज बसें दोपहर 2 बजे के बाद किला तिराहा तक आएंगी। वहीं से मेला समाप्ति के बाद सवारी भरकर वापस जाएंगी।
- काशीपुर, टांडा, बाजपुर की ओर से आने वाली निजी, रोडवेज बसें दोपहर 2 बजे के बाद काशीपुर तिराहा तक आएंगी। वहीं से मेला समाप्ति के बाद लगभग मध्य रात्रि सवारी भरकर वापस जाएंगी।
- रामपुर बरेली की ओर से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज बसें दोपहर 2 बजे के बाद हनुमान मूर्ति तक आएंगी और वहीं से मेला समाप्ति के बाद सवारी भरकर वापस जाएंगी
- संभल, दिल्ली, बिलारी की ओर से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज, प्राइवेट बसें दोपहर 2 बजे के बाद आजाद नगर मोड़ तक आएंगी। मेला समाप्ति के बाद यहीं से सवारी भरकर वापस जाएंगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : घर में सफाई करने वाली नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल