नवमी के हवन से सुगंधित हुआ वातावरण, नौ दिनों तक व्रत रखने वाले मां के भक्तों ने कराया कन्या भोज

नवमी के हवन से सुगंधित हुआ वातावरण, नौ दिनों तक व्रत रखने वाले मां के भक्तों ने कराया कन्या भोज

सुलतानपुर। सोमवार को नवरात्र पर्व का नवमी के हवन के साथ समापन हुआ। नवमी के हवन से वातावरण सुगंधित हो उठा। नौ दिनों तक व्रत रखने वाले माता रानी के अनन्य भक्तों ने कन्या भोज कराया। मंगलवार की भोर पारण किया जाएगा। गायत्री मंदिर समेत जिले भर के शक्ति पीठों पर सामूहिक हवन पूजन हुआ।

Untitled-5 copy

नव दुर्गाओं में मां सिद्धिदात्री की आराधना सोमवार को की गई। अन्य आठ दुर्गाओं की पूजा-आराधना शास्त्रीय विधि-विधान के अनुसार करते हुए भक्तों ने नवरात्र के अंतिम दिन सिद्धिदात्री मां की आराधना की। शहर के सुपर मार्केट के पास स्थित गायत्री मंदिर व कुड़वार नाका स्थित गायत्री मंदिर में भोर से ही सामूहिक हवन शुरू हुआ। यहां पर कन्या भोज का भी सामूहिक आयोजन किया गया।

विद्धान पुरोहितों ने दोपहर तक लगातार हवन में आहुतियां डलवाई। यही हाल अन्य देवी धामों की रही। बड़ी संख्या में मां के भक्तों ने नौ दिनों तक व्रत रखते हुए नवमी हवन घरों में किया। जिले भर में हुए हवन पूजन से पूरा वातावरण सुगंधित हो उठा। गायत्री परिवार से जुडे़ भक्तों ने हवन पूजन के बाद पारण किया। ज्यादातर लोग मंगलवार की भोर पारण करेंगे। देर शाम तक पूजा पाठ की धूम रही। वहीं, जिले की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर सजाए गए पूजा पंडालों में भी हवन पूजन व प्रसाद वितरण किया गया। 

सदर विधायक के साथ डीएम, एसपी ने कराया कन्या भोज 

सुलतानपुर। शासन के निर्देश पर बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले की जयसिंहपुर के सेमरी चोरमा स्थित मां दुर्गा मंदिर पर प्रशासनिक स्तर पर कन्या पूजन व भोज का आयोजन किया गया। यहां 151 कन्याओं का विधि विधान से पूजन कर उनको भोजन के बाद दक्षिणा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यहां सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना, एसपी सोमेन बर्मा हवन पूजन कर क्षेत्र की 151 कन्याओं को स्वयं परोस कर भोजन कराया और दक्षिणा दी। कन्याओं को डीएम ने मीठा, एसपी ने सब्जी, एसडीएम ने पूड़ी परोसी तो वही सदर विधायक दक्षिणा दी। मौके पर एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार हृदयराम तिवारी, सीओ प्रशांत सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू उपाध्याय, भाजपा महामंत्री रत्नेश तिवारी, कोतवाल प्रेमचंद्र सिंह आदि रहे। 

डीएम ने बच्चियों के साथ खिंचवाई सेल्फी 

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के चोरमा मंदिर में आयोजित सामूहिक कन्या पूजन व भोज में आई जिले की डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना को अपने बीच पाकर बालिकाओं ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली। इस दौरान शिवांशी, प्रियांशी, कोमल, दीपा, मुस्कान समेत कई बच्चियों ने डीएम से कई सवाल जवाब भी किया। डीएम ने सभी के प्रश्नों का इत्मीनान से उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासा को शांत करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।

यह भी पढ़ें: बहराइच: सड़क हादसों में युवक की मौत, तीन घायल, कोहराम

ताजा समाचार