मां भद्रकाली धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन सतर्क 

मां भद्रकाली धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन सतर्क 

भदोही, अमृत विचार। जिले की सीमा पर वाराणसी जनपद के सरावां में स्थित मां भद्रकाली धाम शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही गुलजार है। नवरात्र के अंतिम शनिवार को मां भवानी के दर्शन के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। भदोही जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर वरुणा, बसुही व मोरवा नदियों की पवित्र संगम स्थली एवं भदोही, वाराणसी व जौनपुर की सीमा पर वाराणसी जनपद के सरावां गांव में स्थित भद्रकाली धाम में नवरात्र में भारी भीड़ उमड़ रही है। 

मातारानी के दरबार में सुबह से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता है। वैसे तो पूरे वर्ष भर हर शनिवार को देवी धाम में भक्तों का तांता लगता है। जहां दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु दर्शन पूजन कर मां के चरणों में शीश नवाते हैं। नवरात्र में भी शनिवार को मां भद्रकाली के दर्शन पूजन का अपना अलग पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व है, जहां नदियों व नालों के ऊबड़-खाबड़ राहों तथा कटीली झाड़ियां के बीच से होते हुए श्रद्धालु देवी धाम में मुश्किल से पहुंचते हैं। तमाम परेशानियों के बाद भी धाम में दूर-दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के श्रद्धा भाव के आगे परेशानियां बौनी पड़ जाती है। यही कारण है कि देवी धाम में भक्तों की तादाद अनवरत बढ़ती जा रही है। 

21 अक्टूबर 2023 को शारदीय नवरात्र का अंतिम शनिवार होने से यहां भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने मंदिर व आसपास सुरक्षा की व्यापक तैयारी कर रखी है। देवी भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें -शारदीय नवरात्रि : देवी दुर्गा के षष्टम स्वरुप मां कात्यायनी का पूजन कर रहे भक्त, लग रहा शहद का भोग