चीन में एक फैक्ट्री की इमारत ढहने से तीन की मौत, आठ घायल

चीन में एक फैक्ट्री की इमारत ढहने से तीन की मौत, आठ घायल

होहोट। उत्तरी चीन के मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में एक फैक्ट्री की इमारत ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

ऑर्डोस सिटी के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने बताया कि हादसा इजिन होरो बैनर क्षेत्र के ज़साक टाउनशिप स्थित मताइहाओ कोयला खदान में गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। ब्यूरो के मुताबिक इमारत ढहने के बाद 11 मलबे में दब गए।

 ब्यूरो ने बताया कि शुक्रवार सुबह 3:55 बजे तक सभी फंसे हुए लोगों को निकाल लिया गया और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। ब्यूरो के मुताबिक इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें:- Foreign language : ईरान में अंग्रेजी-अरबी समेत विदेशी भाषाएं नहीं पढ़ेंगे बच्चे, जानिए सरकार ने क्यों लगाया प्रतिबंध?

ताजा समाचार

कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक
इजराइल-हिजबुल्लाह शांति समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में कदम है : जो बाइडेन 
सियोल में भयंकर बर्फीले तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, यातायात भी बाधित हुआ
UEFA Champions League : क्रिस्टियानो रोनाल्डो-लियोनेल मेस्सी के बाद चैंपियंस लीग में 100 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की