मंत्रियों के वेतन भत्ते का संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित

मंत्रियों के वेतन भत्ते का संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित

नई दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को मंत्रियों के वेतन और भत्ते से संबंधित संशोधन विधेयक 2020 को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सदन में इस विधेयक को पेश करते हुए कहा कोरोना महामारी से निपटने में सरकार संसाधन जुटा रही है और अपने खर्चों में कटौती …

नई दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को मंत्रियों के वेतन और भत्ते से संबंधित संशोधन विधेयक 2020 को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सदन में इस विधेयक को पेश करते हुए कहा कोरोना महामारी से निपटने में सरकार संसाधन जुटा रही है और अपने खर्चों में कटौती कर रही है। इसी कड़ी में मंत्रियों के वेतन और भत्तों में कमी लाई जा रही है।

जी. किशन रेड्डी ने कहा कि यह विधेयक अध्यादेश के स्थान पर लाया गया है। मंत्रियों के वेतन और भत्तों में वर्ष के लिए 30 प्रतिशत की कटौती एक वर्ष के लिये होगी।इससे पहले विधेयक पर सदन में संक्षिप्त चर्चा की गई और सभी सदस्यों ने एकमत से इसका समर्थन किया।