Israel-Hamas War : गाजा के हॉस्पिटल पर किसने किया अटैक? इजरायल ने पेश किए बेगुनाही के सबूत

Israel-Hamas War : गाजा के हॉस्पिटल पर किसने किया अटैक? इजरायल ने पेश किए बेगुनाही के सबूत

यरुशलम। इजराइल और हमास की जंग का आज 13वां दिन है। इजराइल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी की जा रही है। इजराइल ने देर रात लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। ‍‍वहीं  मंगलवार की रात गाजा पट्टी के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले में 500 से ज्यादा बेगुनाहों की जान चली गई। हमास और इजरायल में जारी युद्ध के बीच अस्पताल में 3000 से ज्यादा लोगों ने शरण ले रखी थी।

फिलिस्तीन और हमास ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने अस्पताल पर बमबारी की है। इजरायल ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए जो सबूत पेश किए हैं। इजरायल ने एक हमास के लड़ाकों का ऑडियो, मिस फायर रॉकेट का फुटेज और अन्य वीडियो जारी किए हैं। इजरायली रक्षा सेना ने दावा किया कि हमले के पीछे इस्लामिक जिहाद संगठन है। इस्लामिक जिहाद ने रॉकेट दागा था, जो लॉन्चिंग के वक्त मिसफायर हो गया और अस्पताल पर जा गिरा।  

इजरायल ने जारी किया हमास का ऑडियो 
इजरायल ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए जो सबूत पेश किए हैं, उनमें एक हमास के लड़ाकों का ऑडियो भी है। इजरायल का दावा है कि ये ऑडियो अस्पताल पर हुए हमले के बाद का है। इस ऑडियो में हमास के दो लड़ाके बात कर रहे हैं कि अस्पताल पर फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का ही रॉकेट मिस फायर होकर गिरा है। हमास के लड़ाके आपस में कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये इजरायल का नहीं, हमारा रॉकेट ही दिख रहा है।

इजरायली एयरफोर्स ने एक फुटेज भी जारी की है। इसमें अस्पताल पर हमले से पहले और बाद की तस्वीर है। इसमें बताया गया है कि रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल की पार्किंग में गिरा था। इसमें इजरायल ने दावा किया है कि ये रॉकेट इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन द्वारा दागा गया था।

गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं: व्हाइट हाउस 
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के आकलन के अनुसार एक दिन पहले गाजा अस्पताल पर हुए हमले के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने एक बयान में कहा, अमेरिकी सरकार का आकलन है कि मंगलवार को गाजा पट्टी के अल अहली अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है, जिसमें सैकड़ों नागरिक मारे गए। उन्होंने कहा, हमारा आकलन उपलब्ध रिपोर्टिंग पर आधारित है, जिसमें खुफिया जानकारी, मिसाइल गतिविधि, उपग्रह से ली गई तस्वीरें और ‘ओपन सोर्स वीडियो’ तथा घटना की तस्वीरें शामिल हैं।

खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए वॉटसन ने कहा कि गाजा पट्टी में कुछ फिलिस्तीनी आतंकवादियों का मानना ​​है कि विस्फोट संभवतः फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) द्वारा गलत दिशा में रॉकेट या मिसाइल दागे जाने के कारण हुआ था। उन्होंने कहा, जैसा कि राष्ट्रपति ने आज पहले कहा था कि विस्फोट गाजा में एक आतंकवादी समूह द्वारा गलत दिशा में रॉकेट दागे जाने का परिणाम प्रतीत होता है और हम लगातार जानकारी जुटा रहे हैं कि कहीं यह पीआईजे का विफल रॉकेट प्रयास तो नहीं था। मंगलवार रात को हुए विस्फोट के पीछे कौन था, इस बारे में परस्पर विरोधी दावे हैं।

ये भी पढ़ें : 'इजराइल पीड़ित रहा है लेकिन वह गाजा के लोगों के कष्ट कम कर सकता है', इजराइल यात्रा के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने कहा

ताजा समाचार

दुस्साहस : Loan देने बहाने गायिका को आफिस बुलाकर दुष्कर्म : Cold Drink में नशा देकर की घिनौनी हरकत
महाराष्ट्र के 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 47,392 मतदाता शतायु, 18-19 आयुवर्ग के 22.22 लाख Voters
WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 
औरैया में बाजार से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज कर चाकू से किया प्रहार...इलाज के दौरान मौत
IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉन्वे के बाद कीवी कप्तान OUT
औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...जुआ में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद