मिस्र के राष्ट्रपति मानवीय सहायता के वास्ते गाजा सीमा खोलने पर सहमत : जो बाइडन 

मिस्र के राष्ट्रपति मानवीय सहायता के वास्ते गाजा सीमा खोलने पर सहमत : जो बाइडन 

खान यूनिस (गाजा पट्टी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति गाजा पट्टी के लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के वास्ते 20 ट्रकों को अनुमति देने के लिए गाजा में अपनी सीमा को खोलने पर सहमत हो गए हैं। 

बाइडन ने कहा कि उन्होंने इजराइल की अपनी यात्रा के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की, जहां देश के नेता मानवीय सहायता की अनुमति देने पर सहमत हुए। सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी को सील कर दिया था और यहां के 23 लाख लोगों के लिए भोजन, पानी, दवा और ईंधन की आपूर्ति को रोक दिया। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में लोगों तक मानवीय सहायता पहुंच पाएगी। 

ये भी पढ़ें- मिस्र से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमत हुआ इजराइल, रखी ये शर्त...

ताजा समाचार