झांसी अग्निकांड: 'हृदयविदारक...', राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने बच्चों की मौत पर जताया दुख

झांसी अग्निकांड: 'हृदयविदारक...', राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने बच्चों की मौत पर जताया दुख

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत पर शनिवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव के हर संभव प्रयास कर रहा है। झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में शुक्रवार रात आग लगने से कम से कम 10 बच्‍चों की मौत हो गई जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।’’ 

मोदी ने इस दुर्घटना में मृत लोगों के निकट परिजनों कोप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुःख जताते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संवाददाताओं बताया कि अस्पताल की नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात दस बजकर 45 मिनट पर संभवत: शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी। 

ये भी पढ़ें- झांसी अग्निकांड: CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृत बच्चों के परिजनों को मिलेंगे इतने लाख रुपए