मिस्र से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमत हुआ इजराइल, रखी ये शर्त...

मिस्र से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमत हुआ इजराइल, रखी ये शर्त...

तेल अवीव। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि इजराइल ने मिस्र से गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने पर सहमति जता दी है लेकिन यह इस शर्त के साथ किया जाएगा कि मदद नागरिकों तक पहुंचनी चाहिए, हमास के चरमपंथियों के पास नहीं।

हमास के खिलाफ इजराइल के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने यहां आए बाइडन ने एक बयान में यह बात कही। इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास के भयावह हमले के बाद गाजा में खाद्य पदार्थों, ईंधन और पानी की आपूर्ति को अवरुद्ध कर दिया था। फलस्तीन के संकटग्रस्त नागरिकों, सहायता समूहों और अस्पतालों को राहत सामग्री पहुंचाने को लेकर जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए मध्यस्थ प्रयासरत हैं।

बाइडन ने कहा कि उन्होंने इजराइल की कैबिनेट से बात की है कि गाजा में नागरिकों के लिहाज से जीवन रक्षक मानवीय सहायता की आपूर्ति के लिए सहमति जताई जाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं साफ कर दूं कि अगर हमास इस सहायता का मार्ग बदलता है या इसे चुराता है तो वे एक बार फिर ये दर्शाएंगे कि उन्हें फलस्तीनी लोगों के कल्याण की कोई फिक्र नहीं है।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मानवीय सहायता गाजा और वेस्ट बैंक को मुहैया कराई जाएगी। बाइडन ने गाजा के एक अस्पताल पर हमले के संदर्भ में कहा कि उन्होंने जो देखा, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि गाजा अस्पताल में जानलेवा विस्फोट ‘किसी दूसरी टीम’ ने किया था, न कि इजरायली सेना ने।

उन्होंने विस्फोट के लिए फलस्तीनी उग्रवादी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ को जिम्मेदार ठहराने के इजरायल के दावे को स्वीकार किया। बाइडन ने यह भी कहा कि उन्होंने यहां इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात के दौरान कठिन सवाल पूछे। उन्होंने नेतन्याहू से कहा, ‘‘मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से दुखी और व्यथित हूं।

मैंने जो देखा है, उसके आधार पर तो ऐसा लगता है कि यह किसी और टीम ने किया है, आपने नहीं।’’ बाइडन ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इस बारे में पक्की जानकारी नहीं है कि गाजा के बीचोंबीच स्थित अल-अहली बाप्टिस्ट अस्पताल में विस्फोट किसने किया। बाइडन ने बाद में ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्हें ‘‘इजराइली लोगों के साहस, प्रतिबद्धता और बहादुरी के सम्मान में यहां आने पर गर्व है।

पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिकी आपके साथ शोक मना रहे हैं।’’ अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गये हैं जिसके लिए हमास और इजराइल दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। इजराइल ने दावा किया है कि ‘इस्लामिक जिहाद’ की ओर से दागा गया रॉकेट गलत दिशा में चला गया और यह घटना हुयी। हालांकि संगठन ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

अस्पताल में विस्फोट होने के बाद इजराइल के उसकी रक्षा के अधिकार के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के नेतृत्व वाले राजनयिक प्रयास पटरी से उतर गये हैं और जॉर्डन के अम्मान में राष्ट्रपति बाइडन तथा अरब नेताओं के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया है। जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमान सफादी ने ऐलान किया कि अम्मान में बुधवार को बाइडन की होने वाली बैठकों को रद्द कर दिया गया है।

बाइडन ने नेतन्याहू के साथ मुलाकात में उनसे कहा, ‘‘मैं यहां बहुत सामान्य वजह से आया हूं। मैं चाहता हूं कि इजराइल और दुनिया के लोग जानें कि अमेरिका का रुख क्या है।’’ बाइडन ने कहा कि हमास ने 33 अमेरिकियों समेत कई लोगों की हत्या कर दी।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमास सभी फलस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता और उसने उन्हें केवल पीड़ा पहुंचाई है।’’ उन्होंने इजराइल के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो चाहिए, उसके पास हो। नेतन्याहू ने इजराइल आने और समर्थन जताने के लिए बाइडन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमास के अपराधों में दुष्कर्म, अपहरण, छोटे बच्चों को निशाना बनाना और आगजनी आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सिंगापुर ने इजराइल-हमास संघर्ष के संबंध में लोगों के एकत्र होने पर लगाया प्रतिबंध

ताजा समाचार