बरेली: बारात में डांस को लेकर विवाद के बाद की फायरिंग, 12 लोगों पर FIR

चार नामजद समेत 12 के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

बरेली: बारात में डांस को लेकर विवाद के बाद की फायरिंग, 12 लोगों पर FIR

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बारात में डांस को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए तमंचे से फायर कर दिया। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने चार नामजद समेत 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एजाजनगर गौटिया निवासी साजिद ने बताया कि 15 अक्टूबर को एक पैलेस में उनके मित्र फैजान की शादी थी। शादी में डांस के दौरान मोहल्ले के ही अरबाज, अरशु, अयान और रिजवान के साथ कहासुनी हो गई थी। 16 अक्टूबर को फैजान के वलीमा की दावत पीलीभीत बाईपास स्थित एक बैंक्वेट हाल में थी।

साजिद ने बताया कि जब वह वलीमा की दावत खाकर निकले तो चारों आरोपियों ने सात-आठ अज्ञात साथियों के साथ घेर लिया और मारपीट करने लगे। रिजवान ने तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। घटना की रिकार्डिंग सीसीटीवी में कैद है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बीडीओ ने दस दुकानदारों को जारी किया नोटिस, कहा- एक सप्ताह में दें जवाब...नहीं तो होगी कार्रवाई