Allahabad university में छात्र को परिसर में आने से रोका, जमकर हुआ हंगामा

Allahabad university में छात्र को परिसर में आने से रोका, जमकर हुआ हंगामा

प्रयागराज, अमृत विचार। Allahabad university में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित छात्र हरेंद्र यादव को निलंबित करते हुए परिसर में प्रवेश और परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दिया है। इस समय विश्वविद्यालय में मिड टर्म की परीक्षाएं चल रही हैं। छात्र सुबह परीक्षा देने पहुंचा तो उसे गेट पर ही रोक दिया गया। इसके बाद छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प शुरु हो गई। छात्रों ने हंगामा शुरू करना शुरु कर दिया और मेन गेट पर ताला जड़ दिया।

इस बीच चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर राकेश सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और छात्रों को वहां से जाने के लिए कहा। प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम और विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने एक छात्र की जमकर पिटाई भी कर दी, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया। वहां मौजूद पुलिस ने पांच छात्रों को हिरासत में ले लिया, जिसमें निलंबित छात्र हरेंद्र यादव भी शामिल है।

ये भी पढ़ें -LU news : छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का धरना-प्रदर्शन, पुलिस का बल प्रयोग भी नहीं आया काम