रेलवे ने निकाली बंपर भर्तियां, 8 वीं से लेकर 10 तक के उम्मीदवार कर सकते है आवेदन 

रेलवे ने निकाली बंपर भर्तियां, 8 वीं से लेकर 10 तक के उम्मीदवार कर सकते है आवेदन 

रेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों आवेदन करना चाहते है। वह इसकी आधिकरिक वेबसाइट plw Indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

ध्यान रहे इस भर्ती के लिए आपको 31 अक्टूबर, 2023 से पहले आवेदन करना होगा। इस भर्ती में 295 पदों को भरा जाएगा। जिसकी राजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है और ये 31 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी।

बता दें भर्ती में इलेक्ट्रिशियन- 140 पद, मैकेनिक (डीजल)- 40 पद, मैकेनिस्ट- 15 पद, फिटर- 75 पद, वेल्डर- 25 पद के पदों पर भर्ती होनी है। इस में जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जान लें कि इन पदों पर योग्यता अलग-अलग है।

इलेक्ट्रिशियन, मशिनिष्ट व फिटर पद के लिए उम्मीदवार को साइंस एवं मैथ विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिशयन ट्रेड में ITI पास होना चाहिए,  मशिनिष्ट ट्रेड में  ITI पास होना चाहिए और फिटर ट्रेड में ITI पास होना चाहिए। मैकेनिक(डीजल) पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

साथ ही मैकेनिक(डीजल) ट्रेड में ITI पास होना चाहिए। वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) पद के लिए उम्मीदवार को 8वीं पास होना चाहिए। साथ ही वेल्डर ट्रेड में ITI पास होना चाहिए। वहीं आत आयु सीमा की करें तो उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार, छूट मिलेगी। इस में उम्मीदवारों को उम्मीदवार को ट्रेनिंग के पहले साल के दौरान ₹7000 स्टाइपेंड, दूसरे साल में ₹7700/- और तीसरे साल में स्टाइपेंड ₹8050/- है। फॉर्म करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। 

ये भी पढ़ें: UKPSC ने जूनियर इंजीनियर के पद पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स 

ताजा समाचार

Kanpur: मोबाइल की ब्लू लाइट से हो रही मैक्यूलर डिजनरेशन; GSVM के डॉक्टरों का दावा- ढूंढ निकाला आंखों की अभी तक लाइलाज बीमारी का इलाज
मुरादाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम में आतंकी हमले को बताया कायराना, कहा- सरकार की कारवाई नजीर बनेगी
सर्राफा बाजार बेहाल, कानपुर में कारोबारी बोले- कर्मचारियों के पास काम तक नहीं, बाजार में सन्नाटा...
Kanpur: बच्चों की पहली पसंद बना कंप्यूटर ट्रेड, स्कूलों में कराए सर्वे में आया नतीजा, आठ स्कूलों में प्रशिक्षण की शुरू हुई तैयारी
Varanasi News | वाराणसी में 12वीं छात्र की हत्या.. स्कूल प्रबंधक के बेटे ने हेमंत पटेल को मारी गोली
Kanpur; आपके पास एक किलो सोना तो अब आप करोड़पति; सोना बना लखटकिया, अब 1,01,450 रुपये का 10 ग्राम