उन्नाव की सरैया क्रासिंग पर लगा महाजाम, वीआईपी व आमजन समेत फंसी रही एंबुलेंस

उन्राव। उन्नाव के गंगा बैराज मार्ग स्थित सरैयां रेलवे क्रासिंग पर आरओबी का कार्य सुस्त गति से चल रहा है। जिस कारण बैराज मार्ग का जाम नासूर बनता जा रहा है। आये दिन लगने वाले जाम से राहगीर परेशान हो रहे हैं। वहीं कानपुर, लखनऊ, उन्नाव के गंभीर मरीज भी इसी मार्ग से अस्पताल आते जाते हैं। जाम लगने के कारण किसी भी दिन गंभीर मरीजों की जान पर बन सकती है। वहीं संकरा मार्ग और क्षतिग्रस्त सड़क भी जाम का मुख्य कारण बन रहा है। सोमवार को रात तक क्रासिंग पर वाहनों की कतारें लगी रहीं और भीषण जाम लगा रहा।
सरैयां रेलवे क्रासिंग अति व्यस्त मार्ग होने के साथ ही वाहनों का अधिक भार रहता है। इसके साथ ही कानपुर लखनऊ रेल रूट पर ट्रेनों की संख्या भी अधिक होने के कारण क्षण-क्षण में रेलवे क्रासिंग बंद होती है। जिससे जाम लग जाता है। सोमवार को सुबह पीक ऑवर के समय जाम लगना शुरू हो गया और कुछ ही देर में एक ओर मरहला और दूसरी ओर नेतुआ गांव के सामने तक जाम की स्थिति बन गई। जाम को देख मौजूद पीआरडी के जवान दौड़े और किसी तरह जाम को हटवाया।
जिसके बाद दोपहर के समय ट्रेनों के आवागमन के दौरान जाम लग गया। इसी बीच कानपुर और उन्नाव की ओर से मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई। किसी तरह पीआरडी के जवानों ने जाम हटवाया। जिसके बाद एम्बुलेंस निकल सकी। वहीं पूरे दिन बैराज मार्ग पर रुक रुक कर जाम लगता रहा। जिससे राहगीर परेशान रहे।
संकरा और क्षतिग्रस्त मार्ग बन रहा कोढ़ में खाज
क्रासिंग के दोनों ओर मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बड़े-बड़े गड्ढों में वाहनों के पहिये जाने से वाहन रुकते हैं। जिससे जाम भीषण हो जाता है। इसके बावजूद जिम्मेदार मार्ग पर पैचवर्क का काम नहीं करा रहे हैं।
नहीं हो सका रूट डायवर्जन
बैराज मार्ग पर जाम की स्थिति को देखते हुये सरैयां क्रासिंग के दूसरी ओर नई रेलवे क्रासिंग बनाई गई है। वहां की सड़क सही है। इसके बावजूद रूट डायवर्जन नहीं किया गया। जिससे आए दिन जाम लग रहा है।
यह भी पढ़ें: सपा विधायक पल्लवी पटेल ने केंद्रीय मंत्री व बहन अनुप्रिया पटेल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सत्ता की मलाई...