बस्ती में डीजे से परेशान हुए लोग!, 13 डीजे संचालकों पर पुलिस ने दर्ज किया केस
बस्ती। जिले में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है रोक है इसके बाद भी डीजे का शोर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शहर में डीजे से परेशान लोगों के केस काफी मात्रा में सामने आ रहे हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 13 डीजे संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए कोतवाल विनय कुमार पाठक ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के चौकी प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने डीजे बजाने के आरोपी पांच आरोपियों पर एक्शन लिया है। उन्होंने बताया कि इनमें देव डीजे के संचालक कृष्णदेव चौधरी निवासी लौकिहवा, रोहन डीजे के संचालक रोहन चौधरी निवासी लौकिहवा, शुभम डीजे के संचालक शुभम चौधरी निवासी लौकिहवा, त्रिभुवन डीजे के संचालक त्रिभुवन प्रसाद निवासी विशुनपुरवा और राहुल डीजे के संचालक राहुल निवासी डाकबंगला थाना कोतवाली पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने बाकी डीजे वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जमीन कब्जाने का लगा है आरोप