रायबरेली: सिपाहियों के खौफ से पटरी दुकानदार परेशान, करते हैं वसूली, खा लेते हैं खाद्य सामग्री!

रायबरेली। एसपी कानून व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की निरंकुशता को खत्म करने के लिए तबादला एक्सप्रेस चलाते हैं लेकिन उसके बाद भी सिपाहियों का ढर्रा नहीं बदल रहा है। इन पर एसपी की कार्रवाई का कोई खौफ नहीं है। हाल यह है कि पुलिसकर्मी अब पटरी दुकानदारों से वसूली करने में लगे हैं। दो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा है कि यह इतने दबंग है कि वर्दी के बल पर न केवल पटरी दुकानदारों की चाय और समोसा खाते हैं बल्कि वसूली भी करते हैं। परेशान दुकानदारों ने एसपी ने शिकायत की है।
रेलवे स्टेशन के पास पटरी दुकानदार चाय, समोसा और पकौड़ा की दुकान लगाकर परिवार का पेट पालते हैं। इनके इस छोटे से व्यापार पर कोतवाली क्षेत्र के कुछ सिपाहियों की नजर है। यह सिपाही हर दिन रात में न केवल पटरी दुकानदारों की दुकान में बने समोसा और पकौड़ा खाते है। साथ ही वसूली भी करते हैं।
पीड़ित दुकानदार आदित्य कसौधन, शुभम सोनकर ने बताया कि पैसा न देने पर दुकानदारों पर जीप में बैठाकर दूसरी जगह लेकर पीटा जाता है। आरोप है कि यह सिलसिला पिछले 6 माह से चल रहा है। आरोप यह भी है कि यह सिपाही इतने दबंग हैं कि सरेआम शिकायत करने पर ठेला न लगाने की धमकी देते हैं। पीड़ित दुकानदारों ने एसपी और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: जंगल में टुकड़ों में मिला बालक का शव, घर से खेलते समय हो गया था लापता, कोहराम