सांसद मेनका गांधी ने किया मिशन शक्ति का शुभारम्भ, कहा - धोपाप ब्रांड को दिलाएंगे राष्ट्रीय पहचान

सुलतानपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद मेनका संजय गांधी ने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ किया। मेनका गांधी ने जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की मौजूदगी में महिला सशक्तिकरण की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम मातृ शक्ति के प्रति एक नए विश्वास का प्रतीक है। सरकार महिला और बाल सुरक्षा से जुड़े मसलों को गंभीरता से ले रही है। दोषियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना एवं सीडीओ अंकुर कौशिक ने सांसद श्रीमती गांधी को समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई धोपाप ब्रांड के उत्पादों का गुच्छ भेंट किया।
सांसद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा धोपाप भारत का ब्रांड बने इसी लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे है। उन्होंने बताया कि मेरा पिछले एक साल से सपना था कि पौराणिक स्थल धोपाप के नाम से अगरबत्ती, धूप बत्ती, साबुन, मेहंदी आदि बनाकर महिला समूह को रोजगार से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा धीरे-धीरे जिला प्रशासन की मदद से मेरा सपना साकार रूप ले रहा है। जनपद में महिला समूहों से डेढ़ लाख औरते जुड़ी हुई हैं। इसमें ज्यादातर काबिल महिलाएं है। उन्होंने कहा मेरा सपना है कि आने वाले 1-2 वर्षों में जिले की एक लाख महिलाओं को धोपाप ब्रांड से जोड़कर रोजगार उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बताया अभी महिला समूह की एक हजार औरतों को प्रशिक्षित किया गया है और 1000 महिलाओं को सामान की बिक्री के लिए धोपाप सखी बनाया गया है।
आने वाले समय में धोपाप ब्रांड से 150 प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा अयोध्या में राम मन्दिर बनने के बाद धोपाप ब्रांड की अगरबत्ती, धूप बत्ती समेत तैयार की गई पूजा सामग्री की मांग तेजी से बढ़ेगी। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने सरस्वती विद्या मंदिर परिसर शास्त्रीनगर में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले के समापन समारोह में प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें -रायबरेली : अमावस्या पर जल तर्पण और पिंडदान कर किया गया पितृ विसर्जन