हल्द्वानी: फर्जी डिग्री-डिप्लोमा देने वाले कॉलेज की हो उच्च स्तरीय जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। छात्रों को फर्जी डिग्री-डिप्लोमा देने वाले कॉलेज के खिलाफ उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को संघ ने चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशक को ज्ञापन भेजकर कॉलेज की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
एसडीएम पारितोष वर्मा के माध्यम से भेजे ज्ञापन में संघ के सहसंयोजक कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि काठगोदाम में पिछले कई वर्षों से डीपीएमआई नामक इंस्टीट्यूट चल रहा था। जिसने अब तक 94 युवाओं को डिग्री-डिप्लोमा दिये हैं। जब छात्रों ने कोर्स करने व सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए डिप्लोमा लगाया तो पता चला कि वह फर्जी है।
मामले में पुलिस ने कॉलेज संचालकों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने डीपीएमआई कॉलेज समेत प्रदेश में जितने भी पैरामेडिकल कॉलेज संचालित हैं उनकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि पहाड़ से छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए हल्द्वानी आते हैं।
लेकिन कॉलेज उन्हें प्रलोभन देकर अपने संस्थान में दाखिला दिलाकर बाद में फर्जी डिप्लोमा पकड़ा देते हैं। ऐसे कॉलेजों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। छात्र विभांशु जोशी ने कहा कि कॉलेज में पैसे के साथ-साथ उनके जीवन का पढ़ाई के दौरान महत्वपूर्ण समय भी बर्बाद हो गया है। उन्होंने कॉलेज की उच्च स्तरीय जांच कराकर इंसाफ दिलाने की मांग की।