अलीगढ़: त्योहारों के मौके पर जिले में 4 से 13 नवंबर तक लगेगा आतिशबाजी बाजार, प्रशासन ने की यह तैयारी...

अलीगढ़: त्योहारों के मौके पर जिले में 4 से 13 नवंबर तक लगेगा आतिशबाजी बाजार, प्रशासन ने की यह तैयारी...

अलीगढ़। आगामी त्योहारों खासकर दीपावली को लेकर हर साल जिले में लगने लवाले अतिशबाजी बाजार को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार यह आतिशबाजी बाजार चार से 13 नवंबर तक लगेगा। प्रशासन ने कहा है कि अतिशबाजी की बिक्री के लिए कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट में आकर इसका आवेदन कर सकता है। लेकिन उसे इसके लिए सीएफओ और पुलिस की रिपोर्ट लगानी होगी। 

बता दें कि अलीगढ के नुमाइश मैदान में हर साल दीपावली के मौके पर आतिशबाजी की करीब 200 से अधिक दुकानें लगती हैं। वहीं मामले पर जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट-प्रभारी अधिकारी विस्फोटक गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली पर्व के मौके पर प्रदर्शनी परिसर में आतिशबाजी की बिक्री के लिए चार से 13 नवम्बर तक तक बाजार लगाया जाना है।

उन्होंने कहा इसके लिए अस्थाई लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं जिलाधिकारी अलीगढ़ इंद्रविक्रम सिंह ने कहा कि त्यौहारों के मौके पर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ : ऑटो-टेम्पो के लिए बनेंगे Stop point, देना होगा 20 रुपये का शुल्क