बहराइच : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बहराइच : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। धर्मपुर रेतिया गांव निवासी एक विवाहिता की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने परिवार की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सुजौली थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा ग्राम सभा के मजरा धर्मपुर रेतिया गांव निवासी अर्चना (19) पत्नी धर्मराज कुछ समय से बीमार चल रही थी। शुक्रवार सुबह अचानक अर्चना की तबियत अधिक खराब हो गई। परिवार के लोग इलाज के लिए इंतजाम कर रहे थे। तभी अर्चना की मृत्यु हो गई। परिजनों के द्वारा सूचना सुजौली पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची सुजौली पुलिस के द्वारा मृतिका विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। विवाहिता की मृत्यु से मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई जुमे की नमाज, फिलिस्तीन में अमन के लिए मांगी दुआ