अयोध्या: बाईपास बनाने को खोद डाला कूड़े का ढेर, कस्बे में दुर्गंध से आक्रोश

नगर पंचायत प्रशासन ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र, जताया संक्रामक रोग फैलने का अंदेशा

अयोध्या: बाईपास बनाने को खोद डाला कूड़े का ढेर, कस्बे में दुर्गंध से आक्रोश

गोसाईगंज/अयोध्या, अमृत विचार। कस्बे के महादेवा घाट पर बाईपास निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था ने वर्षो से पड़े कूड़े के ढेर को खोद डाला। कूड़े के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध ने कस्बे वासियों का जीना दूभर कर रखा है। इसे लेकर नगर पंचायत ने संक्रामक रोग फैलने का अंदेशा जताते हुए डीएम से शिकायत की है। इसे लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने कई बार कार्यदायी संस्था को पत्र लिखकर तत्काल हटवाने को कहा लेकिन कार्यदायी संस्था के कान पर जूं नही रेंग रही है। 

कस्बे में वायरल फीवर, टाइफाइड और जानलेवा डेंगू अपना कहर बरपा रहा है। बता दें कि शासन ने कस्बे को बचाने के लिए साढ़े पांच किलोमीटर लंबी बाईपास सड़क की मंजूरी प्रदान की थी ।बाईपास का निर्माण कार्यदायी संस्था छात्र शक्ति इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सौंपी गई है। संस्था ने कस्बे की जद में पड़ने वाले बंधे के बगल मिट्टी की पटाई करने के लिए खोदना शुरू कर दिया।जिसमें कई वर्षों से दबी कूड़े को भी खोद डाला और महादेवा घाट पर जाने वाले रास्ते के बगल में ढेर लगा दिया।

इसकी शिकायत वार्ड सभासद रविन्द्र यादव से किया। सभासद ने ईओ इंद्रभान व चेयरमैन विजयलक्ष्मी जायसवाल को पूरी जानकारी देते हुए तत्काल कार्यवाही करने को कहा। अब ईओ इंद्रभान ने बताया कि कार्यदायी संस्था की शिकायत एसडीएम सदर व जिकाधिकारी से की गई है।बताया कि दुर्गापूजा, दशहरा के बाद कार्यदायी संस्था को कार्य आगे बढ़ाने के किये भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया CM आवास का घेराव, सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन

ताजा समाचार